‘सूर्यवंशी’, ‘इंशाअल्लाह’ के टकराव पर रोहित ने कहा अगली ईद में बहुत समय है, तब देखेंगे

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आगामी महीने से अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे पहली बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को निर्देशित करेंगे। कुछ समय पूर्व ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि 2020 ईद पर करने की घोषणा की है। जब से इसकी घोषणा हुई है तभी से कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) के सामने अपनी फिल्म को प्रदर्शित करना ठीक नहीं है। लेकिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस टकराव को लेकर घबराए हुए नहीं हैं। वे अभी अपनी फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं। जब भी मीडिया उनसे सलमान खान से टकराव को लेकर कोई प्रश्न पूछती है तो वे कहते हैं कि आगामी ईद में अभी लम्बा समय है। पहले इस ईद को तो देख लीजिए।

गौरतलब है कि आगामी वर्ष ईद पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ का प्रदर्शन होने के समाचार हैं, हालांकि अभी तक न सलमान खान (Salman Khan) ने न संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपनी फिल्म को आगामी वर्ष की ईद पर प्रदर्शित करने की कोई आधिकारिक घोषणा की है, लेकिन मीडिया ने पहले से यह मान लिया है कि सलमान खान की संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ वाली फिल्म ‘इंशा अल्लाह (Inshallah)’ 2020 ईद पर प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगी।

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस टकराव को लेकर कहते हैं, ‘देखिए, एक साल बाकी है। इस ईद को जाने दें, अगली ईद पर हम बाद में बात कर लेंगे।’ उनकी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के लिए अभी तक किसी नायिका का नाम तय नहीं हो पाया है। इस बारे में उनका कहना है कि फिल्म की अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है। हम मई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म रिलीज होने से पहले एक साल का सफर है। हम अगले 2-3 दिनों में अभिनेत्री की घोषणा कर देंगे। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के अतिरिक्त एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज भी बना रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले साल जनवरी में हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। यह बहुत बड़े स्तर पर बन रही है, इसीलिए इसमें समय लग रहा है। हम इसकी कहानी पिछले दो सालों से लिख रहे हैं।’