डेढ़ दशक पूर्व बॉलीवुड में प्रेम कहानी ‘तुझे मेरी कसम’ के जरिये प्रवेश करने वाले अभिनेता रितेश देशमुख की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करते हुए स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवा लिया है। अपने 16 साल के करिअर में अधिकांशत: फ्रेंचाइजी व हास्य फिल्मों में काम करने रितेश देशमुख को मल्टीस्टारर फिल्मों में ही सफलता प्राप्त हुई है। अपने करिअर को देखते हुए उनका कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक बने रहेंगे।
हाल ही में उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को अपना साक्षात्कार दिया है। इस साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि ‘तुझे मेरी कसम’ मेरे करियर की पहली और आखिरी फिल्म होगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक बना रहूंगा। मैं अपने जीवन में प्राप्त हुए सभी अवसरों के लिए आभारी हूं।’
बातचीत के दौरान रितेश ने आगे कहा, ‘यह एक बेहद रोमांचक उतार-चढ़ाव भरी यात्रा थी। मैंने जीवन के हर चरण में कुछ सीखा है। जब मैंने पहली फिल्म की तो मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं इंडस्ट्री में दशक भर से ज्यादा समय तक बना रहूंगा, लेकिन मैंने कठिन मेहनत की.. और फिल्म-दर-फिल्म मैंने अपने अभिनय में सुधार किया, जिसकी बदौलत मैं इतने वर्षों तक इस उद्योग में टिक पाया।’
साल 2003 में अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बाद रितेश ने कॉमेडी में अपनी अलग जगह बनाई। उन्होंने ‘मस्ती’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हे बेबी’, ‘धमाल’, ‘गोलमाल’ व ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्में की हैं। इनमें से ज्यादातर सफल फ्रेंचाइजी में तब्दील हो चुकी हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित ‘टोटल धमाल’ भी ‘धमाल’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। आने वाले समय में वे ‘हाउसफुल-4’ में नजर आएंगे, जो ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी का चौथा भाग है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।