नेपोटिज्म पर पहली बार खुलकर बोली Rishi Kapoor की बेटी रिद्धिमा, करीना-रणबीर के बचाव में कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की बहस पिछले कुछ सालों से चल रही है। आउट साइडर हमेशा ही इनसाइडर पर सवाल खड़े करते हैं। कई स्टार्स नेपोटिज्म के निशाने पर आ चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ये मुद्दा शांत ही नहीं हो रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के चिंटू जी यानी दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने नेपोटिज्म पर खुलकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने अपने भाई रणबीर कपूर और ​कजिन करीना कपूर खान का बचाव किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा ये दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं। तभी वह सक्सेसफुल भी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने खुलकर बात की।

इस बातचीत में रिद्धिमा ने कहा कि एक्टिंग में किस्मत आजमाने के चलते कई बार स्टार किड्स को नेपोटिज्म शब्द से ट्रोल किया जाता है। कहा जाता है कि उनके पास चीजें आसानी से आ जाती हैं। परिवार का नाम अगर किसी के साथ जुड़ता है तो बातें होती हैं, लेकिन उनका काम भी तो सामने है। उन्होंने कहा कि अगर मैं एक्ट्रेस बनना चाहती तो मुझे भी यही कहा जाता कि फिल्मी परिवार से है, इन्हें चीजें आसानी से मिली हैं।

उन्होंने कहा, 'रणबीर, करीना और करिश्मा स्टार किड्स भले ही हो लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें काम अपने दम पर मिला है। उन्होंने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है। उनका काम दर्शकों के बीच बोला है। आदमी का काम ही उसे बनाता या बिगाड़ता है। वहीं अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई स्टारकिड एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाता हे उसे नेपोटिज्म शब्द से ट्रोल किया जाता है।'

रिद्धिमा ने आगे कहा, 'लोगों का ऐसा कहना है कि फिल्मी परिवार के होने की वजह से उन्हें हर चीज आसानी से मिल जाती है। परिवार का नाम अगर किसी के साथ जुड़ता है तो बातें होती हैं, लेकिन उनका काम भी तो सामने है। वहीं अगर मैं खुद फिल्मों में आना चाहती तो मुझे भी यही कहा जाता कि फिल्मी परिवार से है, इन्हें चीजें आसानी से मिली हैं।'

आपको बता दें कि रिद्धिमा साहनी पेशे से सक्सेसफुल फैशन और जूलरी डिजाइनर हैं। साल 2006 में उन्होंने बचपन के दोस्त भरत साहनी संग शादी रचाई। 39 साल की रिद्धिमा एक बेटी की मां हैं।