अभिनेता ऋषि कपूर पिछले सितम्बर माह से न्यूयार्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान समय-समय पर उनसे बॉलीवुड सेलेब्स मिलते रहे हैं। हाल ही में फिल्मकार करण जौहर ने ऋषि कपूर से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके दी है। करण ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर और उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर संग एक तस्वीर को शेयर किया और दोनों को ‘भारतीय सिनेमा की बेहद पसंदीदा जोड़ी’ कहा। इस तस्वीर के कैप्शन में करण ने लिखा, ‘इंडियन सिनेमा में मेरी सबसे पसंदीदा जोड़ी। इन दोनों को चाहते हुए मैं बड़ा हुआ हूं और इन्हें जानने का मुझे सौभाग्य मिला। मजबूत, प्रत्यास्थी और सकारात्मकता से भरपूर! नीतू और चिंटू जी बहुत ही अच्छे हैं और दोनों बहुत प्यारे हैं। आपके एनर्जी के लिए आपका धन्यवाद! आपको ढेर सारा प्यार।’
नीतू ने इस तस्वीर को शेयर किया। करण ने ऋषि कपूर को कसकर गले लगाया और इस पर नीतू भावुक हो गईं। नीतू ने लिखा, ‘करण ने ऋषि को कसकर गले लगाया और कहा कि इनमें से आधा प्यार उनकी मां हीरू की तरफ से है। कभी-कभी सामान्य से लफ्जों की भी काफी अहमियत होती है। करण को ढेर सारा प्यार।’ ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से अपने ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में हैं, इस दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, दीपिका पादुकोण और अनुपम खेर जैसे कलाकार उनसे मिले।