अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर BJP MLA ने कह दी ऐसी बात, गुस्साई ऋचा चड्ढा बोली - सेक्स का भूखा, घर में बुलाने लायक नहीं

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पूरे देश में अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहा है। इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया, लेकिन अपने भाषण में वह ऐसी बात बोल गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी निंदा हो रही है।

इसी कड़ी में बीजेपी नेता की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जमकर क्लास लगाई है। ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर बीजेपी नेता को जमकर सुनाते हुए कहा, ‘रेसिस्ट, सेक्सिस्ट, सेक्स के भूखे डाइनोसॉर अभी लुप्त नहीं हुए हैं बल्कि और फल-फूल रहे हैं! हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस। इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी?’

बता दें कि राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने हिंदू-मुस्लिम नौजवानों की जम्मू-कश्मीर की लड़कियों से शादी कराने को लेकर कहा कि 'वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म। भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी एक देश, दो विधान कैसे होना चाहिए? जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं, उन्हें भी खुशी मनानी चाहि‍ए। शादी वहां करो कश्मीरी गोरी लड़की से, हिंदू-मुसलमान कोई भी हो, यह पूरे देश के लिए खुशी का विषय है।'

बता दे, विक्रम सैनी के इस बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है। बयान को ऋचा चड्ढा के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी शर्मनाक बताया है।