खत्म हो गया रिया चक्रवर्ती का करियर, अब नहीं मिलेगा काम - फिल्ममेकर लोम हर्ष

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत के परिवार का दावा है कि उनकी मानसिक दशा कभी खराब नहीं रही। परिवार वाले मानते हैं कि सुशांत की मौत के लिए रिया चक्रवर्ती पूरी तरह जिम्मेदार है। मामले में ईडी की जांच भी जारी है। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों से सवाल-जवाब कर रहे हैं। सीबीआई और ईडी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन एक बात तय है कि रिया पर लगे आरोपों के चलते उनकी साख को बट्टा जरूर लगा है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक हर जगह रिया को सवालों के घेरे में खड़ा किया जाता रहा है। एक बड़ी तादात उन फैन्स की भी है जो रिया को बहुत पहले ही क्रिमिनल मान चुके हैं। इस बारे में फिल्ममेकर लोम हर्ष ने कहा है कि इन चीजों की वजह से रिया चक्रवर्ती का करियर खत्म हो चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक लोम हर्ष ने कहा कि वह रिया को अपनी अगली फिल्म में लेने का विचार कर रहे थे लेकिन क्योंकि उसका नाम सुशांत डेथ केस में जमकर उछला है इसलिए वह अब ऐसा नहीं करेंगे। लोम ने कहा कि रिया बहुत सी चीजें जानती है क्योंकि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड थी। इसलिए उन्हें आगे आकर बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'अब बहुत चीख चिल्ला रही थीं कि उन्हें सीबीआई जांच चाहिए और अब जब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है तो वो कहीं नजर नहीं आ रहीं। वह छिप क्यों रही हैं? वो बहुत सारी बातें जानती हैं, इस मामले में कोई शक नहीं है। उनका करियर खत्म हो चुका है। अब अगर उन्हें लगता है कि अगर वो कुछ लोगों का नाम नहीं लेंगी तो बच जाएंगी तो वह गलत हैं, ऑडियंस अब उन्हें स्वीकार नहीं करेगी।' लोम ने कहा कि अब उन्हें कोई नहीं बचाने वाला। अगर वो वाकई सुशांत को प्यार करती थीं तो उन्हें आगे आकर बोलना चाहिए। लोम ने चिकन बिरयानी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

सुशांत सिंह राजपूत को अकेला छोड़ क्यों चली गई थीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत के निधन के महज छह दिन पहले यानी आठ जून को रिया अपने घर लौट आई थीं। ऐसी खबरें थीं कि दोनों के बीच अनबन हुई जिसके बाद सुशांत ने रिया को अपने घर चले जाने के लिए कहा। अब इस पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया कि आखिर रिया ने क्यों सुशांत का घर छोड़ा था। अपने एक इंटरव्यू में रिया के वकील ने बताया कि आठ जून को भी रिया, सुशांत को अकेले छोड़कर जाना नहीं चाहती थीं लेकिन अभिनेता ने उनसे चले जाने के लिए कहा। सुशांत ने अपने परिवार को मिलने के लिए कई बार फोन किया था। रिया के वकील के मुताबिक, सुशांत के फोन के कुछ दिनों बाद उनके परिवार ने जवाब दिया और बाद में उनकी बहन मीतू उनके साथ रहने के लिए आ गईं। इस दौरान रिया की मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी, वो एंजाइटी और पैनिक अटैक से गुजर रही थीं। सुशांत के व्यवहार में अचानक बदलाव उनकी मुश्किलें बढ़ा देता था।

रिया के वकील ने बताया कि 'सुशांत अपने परिवार को फोन कर रहे थे, उन्हें मुंबई से बाहर जाने के अपने फैसले के बारे में बता रहे थे और उनसे मिलने आने का अनुरोध कर रहे थे। सुशांत के कई दिनों तक फोन करने और रोने के बाद, उनकी बहन मीतू आठ जून, 2020 को उनके साथ रहने के लिए तैयार हो गईं। जिसके बाद ही सुशांत ने रिया को उनके माता पिता के साथ रहने के लिए कहा।'

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। इस केस में दो महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है। बिहार और महाराष्ट्र सरकार से लेकर इन राज्यों की पुलिस फोर्स में तमाम तरह की उठापटक भी देखने को मिली है।