कोरोना का खौफ: 'सूर्यवंशी' के बाद अब इस फिल्म की रिलीज डेट में होगा बदलाव

पूरी दुनिया के साथ-साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से फैल रहा है। भारत में इस वायरस के 83 मामले सामने आ चुके है। जिसके कारण राज्य सरकारों ने सिनेमाघरों जैसे सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया है। सरकार ने भी लोगों से सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठे होने से मना किया है। इसलिए बॉलिवुड ने भी अपनी कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया है।

रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' की रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। अब खबर आ रही है कि रही है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '83' के मेकर्स ने भी इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले 11 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसका इवेंट भी कैंसल कर दिया गया था। अब जबकि फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हो पाया है, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी अगली रिलीज डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन इतना तय है कि यह पहले बताई गई तारीख 10 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी।

बता दें जबसे यह फिल्म शुरू हुई है तभी से काफी चर्चा में है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के कलाकारों के फर्स्ट लुक काफी पसंद किए गए थे। यह फिल्म सार 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के ऊपर बनी हुई है और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इसमें पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी रोमी दे के किरदार में नजर आएंगी।