रणवीर सिंह इन दिनों कबीर खान की फिल्म ‘83’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने दस दिन कपिल देव के साथ बिताए थे। कल रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की जिसे आदित्य चोपड़ा निर्मित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अगस्त सितम्बर में शुरू हो जाएगी। ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर गुजराती किरदार अदा करते नजर आएंगे। यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। यह यशराज के साथ रणवीर की छठवीं फिल्म होगी।
गौरतलब है कि रणवीर सिंह 83 के बाद करण जौहर की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ को शुरू करने वाले थे। लेकिन ‘कलंक’ की असफलता के बाद करण जौहर ने इस फिल्म की पटकथा पर दोबारा काम करना शुरू किया है। साथ ही अब वे इस फिल्म में विक्की कौशल के किरदार को रणवीर सिंह जितना ही बड़ा बना रहे हैं। इसके चलते यह फिल्म अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगी। कहा जा रहा है कि अब यह इस वर्ष के दिसम्बर में फ्लोर पर जाएगी, वह भी तब जब करण जौहर को सभी सितारों की तारीखें एक साथ मिल जाएंगी।
ऐसे में रणवीर सिंह ने अपने पास आए आदित्य चोपड़ा के प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकार करके अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया है। वे लगातार कुछ फिल्मों में ऐतिहासिक किरदारों को अभिनीत कर चुके हैं। ऐसे में जैसे ही उन्हें कॉमिक किरदार मिला उन्होंने उसे तुरन्त स्वीकार कर लिया। रणवीर सिंह चाहते हैं कि बॉलीवुड में उनकी पहचान एक अभिनेता के तौर पर हो जो कोई भी किरदार परदे पर उतार सकता है।