‘गली बॉय’ के कारोबार में आई गिरावट, 9वें दिन कमाई सिर्फ इतनी...

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के कारोबार में प्रदर्शन के तीन दिन बाद से जो गिरावट आना शुरू हुई थी, वह बदस्तूर जारी है। पहले तीन दिन में 50 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म को अगले 50 करोड़ के लिए 5 दिन का सफर करना पड़ा। ‘गली बॉय’ को 8 दिन का सप्ताह मिला था, क्योंकि यह शुक्रवार के बजाय गुरुवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में उतरी थी। दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल से कड़ा मुकाबला करना पड़ा, जिसके चलते वह सिर्फ 4 करोड़ का कारोबार ही कर पाई।

इसे देखते हुए अब इस फिल्म का बड़ी कमाई का ख्वाब पीछे छूटता नजर आ रहा है। वैसे यह रणवीर सिंह के लिए खास उपलब्धि है क्योंकि यह लगातार प्रदर्शित उनकी तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनकी सिम्बा और पद्मावत ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने स्वयं को 300 और 200 करोड़ क्लब में शामिल करवाया है। साथ ही यह वर्ष 2019 की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाया है। ‘गली बॉय’ से पहले कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ और विक्की कौशल की ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं। विक्की कौशल की फिल्म 200 करोड़ी क्लब में भी शामिल हुई है। उसने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

‘गली बॉय’ के लिए यह सप्ताह खासा मुश्किलों भरा है, क्योंकि उसे बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’ से मुकाबला करना पड़ रहा है, वहीं आने वाले सप्ताह में उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते उसके सिनेमाघरों व शोज में कमी होगी और कारोबार प्रभावित होगा।

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ को फरहान अख्तर की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने 55 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म को पहले सप्ताह में दुनिया भर 4101 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया, जिसमें से 3350 स्क्रीन्स भारत में और 751 स्क्रीन्स ओवरसीज की रही हैं। ओवरसीज में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है।