बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय’ का धमाका, तय किये 3 दिन में 55 करोड़!

वैलेंटाइन दिन के मौके पर प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इस फिल्म ने अपनी उम्मीदों से परे जाते हुए पहले दिन दर्शकों को जिस अंदाज में अपने साथ जोड़ा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘गली बॉय (Gully Boy)’ रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की सफल फिल्मों में शुमार होगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18.70 करोड़ का कारोबार किया है। इसे भारत में 3350 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है।

ओवरसीज में इसे लगभग 800 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। फिल्म ने मुम्बई और पुणे में सबसे ज्यादा कमाई करके इस वर्ष की पहली बड़ी ओपनिंग देने में अहम् भूमिका निभाई है। इससे पहले इस वर्ष प्रदर्शित हुई उरी और मणिकर्णिका ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 8.20 करोड़ और 8.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई से यह तय हो गया है कि यह फिल्म अपने प्रदर्शन के तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार करते हुए 55 करोड़ के आँकड़े तक पहुँचने में कामयाब हो जाएगी।

हालांकि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने बहुत लम्बी और कमजोर कहानी होना बताया है, इसके बावजूद इसने पहले दिन अपनी तमाम उम्मीदों को पूरा करते हुए कारोबार किया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर महसूस हुआ था कि जोया ने कहानी में सिर्फ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ही प्रमुखता दी होगी लेकिन फिल्म देखने के बाद धारणा गलत साबित होती है। फिल्म में रणवीर के साथ-साथ आलिया भट्ट, सिद्धान्त चतुर्वेदी और विजय राज को भी बराबर की हैसियत दी गई है। फिल्म देखने के बाद इस बात का अहसास भी होता है कि रणवीर सिंह का किरदार उतना मुखर नहीं हो पाया है जितना कि सिद्धान्त चतुर्वेदी का। सिद्धान्त इस फिल्म का सरप्राइज पैकेट साबित हुए हैं। उन्होंने अपने किरदार को शिद्दत के साथ जीया है। यह उनके चलने, बात करने के ढंग और अंदाज से साफ झलकता है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेहतरीन अभिनय करती हैं और यहाँ भी उन्होंने ऐसा ही किया है।