बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय’, पहला दिन 13 करोड़, वीकेंड 50 करोड़ के पार

वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को लेकर बॉक्स ऑफिस बहुत आशान्वित नजर आ रहा है। ट्रेड पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13 से 15 करोड़ के मध्य तक कारोबार कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो यह इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म होगी। इससे पहले ओपनिंग दिन पर उरी ने 8.20 करोड़ और मणिकर्णिका ने 8.75 करोड़ का कारोबार किया है।

पिछले तीन दिन से जारी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पर दर्शकों का क्रम लगातार बना हुआ है। अब तक यह फिल्म अपने एडवांस बुकिंग के जरिये 8 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो चुकी है। विशेष रूप से मुम्बई, बैंगलुरू और पुणे के दर्शकों ने अपनी टिकटों को एडवांस में बुक करवाया है। हालांकि देश के दिल्ली, एनसीआर, उत्तरप्रदेश और कोलकाता में तेजी से दर्शक ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। राजस्थान में इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज नजर नहीं आ रहा है, इसकी वजह युवा वर्ग की परीक्षाओं की शुरूआत और जाट आन्दोलन के चलते फैल रही हिंसा को माना जा रहा है।

इस फिल्म की ओपनिंग को लेकर भी अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन 15 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है, वहीं दूसरी ओर एक फिल्म एग्जिबिटर का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लोकप्रियता और जिस अंदाज में इन दोनों ने फिल्म का प्रमोशन किया है उससे बनी हाइप को देखते हुए पहले दिन कम से कम 18 से 20 करोड़ का कारोबार कर सकती है। हालांकि इस अंदाज में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म पहले दिन 13 से 15 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है।

फिल्म को चार दिन का लम्बा वीकेंड मिलने जा रहा है जिसके चलते उम्मीद है कि यह फिल्म रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए लगभग 55-60 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर यह एकमात्र बड़ी फिल्म है जिसको लेकर युवा वर्ग में जबरदस्त बज बना हुआ है। इसके चलते ही यह उम्मीद है कि यह फिल्म ऊपर दर्शाये गए आंकड़ों को प्राप्त करने में सफल हो जाएगी।