वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ी हुई ‘गली बॉय’, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गिरावट जारी

गत सप्ताह प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर और जोया अख्तर निर्देशित ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के कारोबार में लगातार गिरावट जारी है। इस गिरावट के बावजूद यह फिल्म बुधवार 27 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन के सफर में यह फिल्म 123.10 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस कारोबार के साथ ही ‘गली बॉय’ ने वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने में भी सफलता प्राप्त कर ली है। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़ों को जारी किया है।

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय (Gully Boy)’ उनके निर्देशकीय करिअर की सबसे बड़ी सफल फिल्म बन गई है। हालांकि अब इस फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट हो रही है। अपने दूसरे सप्ताह में इस फिल्म ने शुक्रवार को 3.90 करोड़, शनिवार को 7.05 करोड़, रविवार को 7.10 करोड़, सोमवार को 2.45 करोड़, मंगलवार को 2.30 करोड़ का कारोबार किया है। सोमवार से फिल्म के कारोबार में गिरावट आई है जो लगातार जारी है।

जोया अख्तर की पिछली फिल्मों को इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। उनकी फिल्म ‘दिल धडक़ने दो’ ने 76.88 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं उनकी फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 90.27 करोड़ की कमाई की थी। उनकी इन फिल्मों के रिकॉर्ड को ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने सिर्फ 5 दिनों में ही तोड़ दिया था। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के लाइफ टाइम कारोबार को देखते हुए लाइफ बैरी डॉट कॉम का अनुमान है कि यह 140 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी।