रणधीर कपूर ने बताया करीना कैसे हुई कोरोना संक्रमित, दिखे थे ये लक्षण

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कोविड पॉजिटिव हैं। करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान शेयर किया, जिसमें उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया। मैं मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करती हूं कि वह अपना कोविड टेस्ट करवाएं। मेरा परिवार और मेरा स्टाफ डबल वैक्सीनेटिड है और किसी में भी कोई सिमटंप्स नहीं दिख रहे हैं। मैं भी ठीक हूं और जल्दी ही वापसी करूंगी।' इस बीच उनके पिता रणधीर कपूर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है।

Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना के डैड रणधीर कपूर ने बताया, 'करीना को संडे को हल्का बुखार और शरीर में दर्द था इसलिए उसने टेस्ट करवाया। लेकिन वह पूरी तरह से अच्छी है। डॉक्टर्स उसकी देखभाल कर रहे हैं।'

बच्चों के बारे में रणधीर ने बताया, 'करीना होम क्वॉरंटीन है इसलिए मैंने बोला कि बच्चों को मेरे घर भेज दे लेकिन उसने कहा कि तैमूर और जेह उसके साथ रुक सकते हैं। वह ठीक है कोई दिक्कत नहीं है।'

वहीं करीना के स्पोक्सपर्सन का बयान भी आ चुका है कि करीना कपूर ने लापरवाही नहीं की थी। यह भी बताया है कि उनको कोविड का इन्फेक्शन कैसे हुआ। करीना के अलावा उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा, महीप कपूर और सीमा खान को भी कोरोना संक्रमित हो गई है। चारों सिलेब्स होम क्वॉरंटीन हैं और जरूरी प्रिकॉशंस और दवाएं ले रहे हैं। बीएमसी ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराने के लिए कहा है।

करीना के स्पोक्स पर्सन ने बताया की करीना पूरे लॉकडाउन भर काफी जिम्मेदार रही हैं। बाहर निकलते वक्त वह हमेशा केयरफुल रहीं। दुर्भाग्य से इस बार वह और अमृता एक प्राइवेट पार्टी में कोरोना से संक्रमित हो गईं। यह बड़ी पार्टी नहीं थी बल्कि कुछ दोस्तों का ग्रुप ही था। पार्टी में एक शख्स था जिसकी तबीयत ठीक नहीं और उसे खांसी थी। इसी से संक्रमण फैला है। इस व्यक्ति को डिनर में नहीं आना चाहिए था।

आपको बता दे, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने करीना पर कोरोना नियमों की अनदेखी की बात कही है और उनके आवास को सील कर दिया गया है।

BMC ने एक बयान में कहा, 'करीना कपूर खान के घर को सील कर दिया गया है। उन्होंने अभी तक उचित जानकारी नहीं दी है लेकिन हमारे अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके संपर्क में कितने लोग आए हैं।'