इम्तियाज अली इन दिनों कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को लेकर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के यह दोनों सितारे अभी से लाइम लाइट में आ गए हैं। मीडिया ने इसी फिल्म के एक और सितारे रणदीप हुड्डा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। रणदीप और इम्तियाज अली 5 साल बाद फिर साथ में काम कर रहे हैं। इससे पहले यह दोनों वर्ष 2014 में ‘हाइवे’ में काम कर चुके हैं। जब से इस बात की जानकारी सामने आई है तभी से कहा जा रहा है कि इम्तियाज अली की फिल्म में कार्तिक आर्यन को उतनी तारीफ नहीं मिलेगी जितनी कि रणदीप हुड्डा को। रणदीप बेहतरीन अभिनेता हैं यह उन्होंने अपनी कई फिल्मों से प्रदर्शित किया है। उनकी फिल्म ‘हाइवे’ इस मामले में विशेष रही है।
रणदीप ने हाल में इम्तियाज के साथ एक फोटो शेयर करते हुए घोषणा की है कि उन्होंने इस फिल्म का अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है। इम्तियाज की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, इम्तियाज अली की अगली फिल्म में मेरी शूटिंग खत्म हुई। हाईवे के 5 साल बाद काम करना बेहतरीन रहा। उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। एक व्यक्ति के तौर पर, एक आर्टिस्ट के तौर पर खुद को दोबारा पहचाना। पूरी टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।इम्तियाल ने भी रणदीप के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, एक आदमी हमेशा अपना सपना पूरा करता है, एक बार फिर साथ काम करना ताजगीभरा रहा। बता दें कि इस फिल्म के बड़े हिस्से को शूट किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इसे 2020 के वैलंटाइंस डे पर प्रदर्शित किया जाएगा।