पिछले 12 सालों से बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के तौर पर नजर आने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आगामी वर्ष दर्शकों के सामने खूंखार डकैत शमशेरा के रूप में नजर आएंगे। पिछले एक वर्ष से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इसकी प्रदर्शन तिथि 30 जुलाई 2020 घोषित कर दी थी। लेकिन पिछले कुछ समय से यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म अपने तय समय पर प्रदर्शित नहीं हो पाएगी।
सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने ‘शमशेरा’ की तारीखों को ‘ब्रह्मास्त्र’ के वाराणसी शेड्यूल में यूज कर लिया है। हाल ही में वाराणसी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले इस वर्ष दिसम्बर में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह आगामी वर्ष अप्रैल में प्रदर्शित होगी। रणबीर कपूर अभी इसकी शूटिंग में बिजी हैं जिसके चलते उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ का शेड्यूल आगे बढ़ गया है।
अगर तय समय पर शमशेरा का शूट पूरा न हुआ तो फिल्म भी तय समय पर शूट नहीं होगी पर फिल्म से जुड़े लोगों का कुछ अलग ही मानना है। वे कहते हैं, रणबीर और संजय दत्त इस फिल्म के लिए जल्द ही शूट शुरू करने वाले हैं। जबकि वाणी कपूर पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। यह फिल्म तय समय पर ही प्रदर्शित होगी।