Shamshera: पंखे से उड़ाई जाती थी 10-15 किलो मिट्टी, मुंबई की गर्मी में पहने स्वेटर, घर जाकर 10-10 बार नहाते थे रणबीर कपूर

संजू चार साल बाद शमशेरा बनकर लौटा है। हम बात कर रहे है रणबीर कपूर की। अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त से टक्कर लेते दिखेंगे। संजय दत्त बनाम रणबीर कपूर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर साबित होने वाली है।

अभिनेता रणबीर कपूर के लिए ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि इस फिल्म में रणबीर एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं निभाया। आमतौर पर चॉकलेटी बॉय या रोमांटिक रोल निभाने वाले रणबीर शमशेरा में एक डाकू के रोल में हैं। खास बात ये है कि फिल्म में उनका डबल रोल है। रणबीर इन दिन फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। इस बीच एक इंटरव्यू में रणबीर ने फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया और बताया कि ये फिल्म शूट करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।

इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग करना किसी बुरे सपने की तरह था। क्योंकि उन्हें हमेशा मिट्टी के सामने या मिट्टी में समा रहना पड़ता था। खासतौर से फाइट सीन्स के दौरान रणबीर के सामने पंखे से 10-15 किलो मिट्टी उड़ाई जाती जिससे उनके कान, नाक और आंखों तक में मिट्टी चली जाती थी लिहाजा फाइट सीन्स करना भी मुश्किल हो जाता था। उस वक्त पूरा शरीर मिट्टी से भर जाता था लिहाजा घर जाकर वो 10-10 बार नहाते थे लेकिन फिर भी मिट्टी नहीं हटती थी। उस समय उन्हें डायरेक्टर पर गुस्सा भी आता था लेकिन अब उन्हें इसी मेहनत पर खुशी भी है।

इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई के गोरेगांव में बड़ा सा सेट तैयार किया गया था। किलेनुमा इस सेट पर फिल्म की शूटिंग होती थी लेकिन फिल्म की लोकेशन के मुताबिक रणबीर कपूर को मुंबई की बेतहाशा गर्मी में भी स्वेटर पहनकर शूटिंग करनी पड़ती जो वाकई एक टफ चैलेंज था।

निर्देशक करण मल्होत्रा न कही ये बात

निर्देशक करण मल्होत्रा ने खुलासा किया, 'रणबीर ने शमशेरा और बल्ली की भूमिकाओं को निभाने के लिए बहुत मेहनत की है। फिल्म के लिए स्पेशल बॉडी बनाने के पीछे उनकी यह सोच थी कि दर्शक उनकी आंतरिक शक्ति को महसूस करें और हर बार उन्हें स्क्रीन पर देख कर रोमांचित हो। इसलिए मैंने रणबीर को एक ऐसी बॉडी बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसने फिल्म में उनके किरदार को और मजबूती दी।'

वे कहते हैं, 'मेरा इरादा कभी भी उनके शरीर को बेडौल बनाने का नहीं था। बल्कि फिल्म के कैरेक्टर के लिए उसे और बेजोड़ बनाने का था। और मैं यह बहुत विश्वास के साथ कह सकता हूं कि रणबीर ने दोनों किरदारों में अपनी मानसिक और शारीरिक ताकत को महसूस कराने के लिए कड़ी मेहनत की है। यही वजह है कि वह शमशेरा के हर फ्रेम में शानदार दिखते हैं।'

क्या है फिल्म की कहानी?

शमशेरा की कहानी काज़ा के काल्पनिक शहर में स्थापित है, जहां एक योद्धा जनजाति को क्रूर सत्तावादी जनरल शुद्ध सिंह द्वारा कैद में रखकर प्रताड़ित किया जाता है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पहले गुलाम बना, फिर गुलामों का नेता और आखिर में अपने कबीले के लिए एक लीजेंड बन गया। वह अपने कबीले की आजादी और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है। उसका नाम शमशेरा है।