वास्तविक जिन्दगी में अपनी राहें जुदा कर चुके रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों एशियन पेंट के विज्ञापन के जरिये दर्शकों में अपनी लोकप्रियता साबित कर रहे हैं। इन दोनों को लेकर बनाया गया विज्ञापन सुपर हिट हो गया है। आखिरी बार फिल्मी परदे पर करण जौहर (Karan Johar) की अयान मुखर्जी निर्देशित ‘ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)’ में दिखी यह जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर अपने रील रोमांस से दर्शकों को आकर्षित करने आ रही है। बॉलीवुड गलियारों में बह रही गर्म हवाओं के अनुसार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निर्देशक लव रंजन की आगामी फिल्म में एक साथ दिखाई दे सकते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। लव रंजन की यह फिल्म कॉमेडी जोनर की न होकर एक्शन थ्रिलर है। हालांकि अभी तक इन दोनों के इस फिल्म में होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन चर्चाएँ हैं कि लव रंजन अपनी फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेना चाहते हैं।
गर्म हवाओं के साथ फैले इन समाचारों में यह भी कहा जा रहा है कि जैसे ही यह तीनों सितारे अपनी-अपनी फिल्मों से फ्री होंगे वैसे ही लव रंजन अपनी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा करेंगे। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जहाँ अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में अपनी निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘छपाक (Chhapaak)’ की शूटिंग शुरू की है जिसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अपनी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन तीनों के इस वर्ष के अंत तक फ्री होने की आशाएँ हैं जिसके बाद लव रंजन अपनी फिल्म शुरू करेंगे।