गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू (Sanju)’ देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) इन दिनों अपने ऊपर लगे यौन उत्पीडऩ के आरोपों को झूठा साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। इन आरोपों के चलते बॉलीवुड में अभी राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ कोई काम नहीं कर रहा है। यहाँ तक कि उनके परम मित्र विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अपनी फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ के प्रदर्शन के वक्त इस फिल्म के निर्माताओं में से हिरानी का नाम हटा दिया था।
बॉलीवुड के गलियारों में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जिन्होंने उनके साथ ‘संजू’ में काम किया था, हिरानी के साथ फिर काम करने का विचार कर रहे हैं। पिछले दिनों इसी फिल्म में हिरानी की असिस्टेंट रही महिला ने उन पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप भी लगाए थे। अब हालिया रिपोर्ट की मानें तो रणबीर ने खुद को हिरानी पर लगे आरोपों से दूर कर लिया है और वह एक बार फिर उनके साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौनी रॉय (Mouni Roy) दिखाई देंगी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित हो रही है। इसका मुकाबला सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘दबंग-3 (Dabanng3)’ से होगा।