‘राम लखन’ को फिर से निर्देशित करने को तैयार सुभाष घई, एक अदद हिट की चाहत

पिछले एक दशक से लम्बे समय से कभी बॉलीवुड के स्वयंभू शोमैन रहे सुभाष घई सफलता को तरस रहे हैं। उनकी चाह है कि वे एक बार फिर से हिट निर्देशक कहलाएं। उनके निर्देशन में बनी अन्तिम सफल फिल्म ‘ताल’ रही थी, जिसमें अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘यादें’, ‘किसना’, ‘ब्लैक ऐंड व्हाइट’, ‘युवराज’ और ‘कांची’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं। पिछले एक दशक से सुभाष एक सुपरहिट फिल्म अपने नाम करने के लिए तड़प रहे हैं। यही वजह है कि वह अपने लकी चार्म जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर पर एक दांव और खेलने का मन बना चुके हैं।

बॉलीवुड के गलियारों में बह रही उमस भरी हवाओं से पता चला है कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को ‘राम-लखन’ बनाने वाले शोमैन सुभाष घई ने अपनी एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। सुभाष घई खुद इस जोड़ी को अपनी अगली फिल्म में निर्देशित करेंगे। सूत्र बताते हैं सुभाष घई की अगली फिल्म का नाम ‘रामचंद किशनचंद’ होगा। यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो 50 साल के ऐसे पुलिस वालों की कहानी है, जो अपने कारनामों से लोगों को हंसाएंगे।

फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि अगर सब कुछ तय समय के हिसाब से रहा तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। बता दें, जैकी श्रॉफ साल 1991 में सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘राम लखन’ में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और अनिल कपूर के बड़े भाई राम की भूमिका निभाई थी, वहीं अनिल कपूर एक भ्रष्ट सिपाही लखन के किरदार में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म को लेकर न तो जैकी श्रॉफ ने कोई बयान दिया है और न ही अनिल कपूर की ओर से कोई बयान सामने आया है। सुभाष घई ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर कोई चर्चा नहीं की है।