ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय अपने पति के साथ UK में है। इस बात जानकारी खुद राखी सावंत के वीडियो के जरिए दी है। आज राखी सावंत ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें वो खुद को आधे मां बता रही हैं। राखी वीडियो में बोल रही हैं, 'मैं हूं आधे मां। आधे मां का मतलब मैं आधे कपड़े पहनती हूं।' राखी वीडियो में फैन्स से ये भी कह रही हैं कि अगर किसी को किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वो उनसे कमेंट बॉक्स में बताकर सलाह ले सकता है।
दरअसल, राखी की सीक्रेट वेडिंग के बाद फैन्स को राखी के सीक्रेट पति को देखने का इंतजार है। लेकिन राखी के पति कौन हैं? कैसे दिखते हैं ये अभी तक राखी ने सीक्रेट ही रखा है। राखी ने अभी तक पति को सीक्रेट ही रखा है। दुल्हन के रूप में राखी की सिंगल तस्वीरें ही दुनिया के सामने आई हैं। यहां तक कि अब पति के पास लंदन जाने के बाद भी राखी ने अपने पति की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति रितेश शर्मीले हैं। वे मीडिया से दूर रहना चाहते हैं इसलिए अब तक कैमरे के सामने नहीं आए हैं। लेकिन राखी 29 सितंबर से शुरू हो रहे बिग बॉस 13 के ग्रैंड प्रीमियर में परफॉर्म करेंगी। बिग बॉस में राखी ने अपने पति को पहली बार दुनिया के सामने लाने की बात कही थी। अब बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर के साथ लोगों के राखी के हसबैंड को देखने का भी इंतजार है।