बॉक्स ऑफिस पर गत वर्ष सौ करोड़ी ‘स्त्री’ और इस वर्ष असफल फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ देने वाले राजकुमार राव इन दिनों हर निर्माता की पहली पसन्द बने हुए हैं। उनके पास ऑलरेडी लाइन्ड अप प्रोजेक्ट्स हैं और इसी बीच सुनने में आया है कि करण जौहर ने राजकुमार राव के साथ अपने बैनर की तीन फिल्मों के लिए हाथ मिलाया है। इन फिल्मों के लिए राजकुमार राव को 24 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। जिन तीन फिल्मों के लिए करण जौहर ने राजकुमार राव के साथ करार किया है उनमें से एक फिल्म सम्भवत: दोस्ताना-2 बताई जा रही है, जो वर्ष 2008 में आई ‘दोस्ताना’ का सीक्वल है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ सकते हैं। सिद्धार्थ को करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वर्ष 2012 में लांच किया था। सात साल में भी उनका करिअर परवान नहीं चढ़ सका है। सम्भवत: इसी वजह से करण जौहर उन्हें एक बार फिर से अपने बैनर तले फिल्म में ले रहे हैं। वैसे दो वर्ष पूर्व भी उन्होंने सिद्धार्थ को कपूर एंड संस में लिया था। फिल्म सफल रही लेकिन सिद्धार्थ को विशेष लाभ नहीं हुआ। हालांकि अभी तक दोस्ताना-2 की बाकी की कास्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अगर राजकुमार इस फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो धर्मा प्रोडक्शन के साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव इन दिनों मेंटल है क्या, मेड इन चाइना, इमली, तुर्रम खान और रूह अफ्जा जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।