सीक्वल नहीं, ‘गुप्त’ को फ्रेंचाइजी में तब्दील कर रहे हैं राजीव राय

डेढ दशक के बाद फिल्मों में बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे निर्देशक राजीव राय को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी अगली फिल्म शुरू करने की तैयारी में है, जो उनकी ही सुपर हिट फिल्म ‘गुप्त’ का सीक्वल होगी। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात की घोषणा की है कि वो अपनी अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि, ‘मैंने ‘गुप्त’ का अगला भाग नहीं लिखा है, लेकिन मेरे पास एक विषय है जो गुप्त सीरीज’ को आगे बढ़ा सकता है। इसमें दर्शकों को सब कुछ नया देखने को मिलेगा, क्योकि पिछली फिल्म ‘गुप्त’ का सुखद अन्त हो चुका है।’ कहने का तात्पर्य यह है कि राजीव राय ‘गुप्त-2’ के जरिये सीक्वल नहीं बना रहे हैं, अपितु अपने इस शीर्षक को फ्रेंचाइजी में बदल रहे हैं। अपनी अगली फिल्म के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से वे लगातार 5-6 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे थे लेकिन अब उनका सारा ध्यान एक ही पटकथा पर लगा हुआ है, जिसका घोषणा वे दो माह के अन्दर करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मेरे मुताबिक मैं जल्द ही सबसे बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री निर्देशित करने जा रहा हूँ। इसमें रहस्य है, थ्रिलर है, अपराध है और भावनात्मक ड्रामा है। मैंने अपनी किसी भी पटकथा पर इतनी मेहनत नहीं की है। मेरी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसके संवादों को भी लिखा जा चुका है।’

सुप्रसिद्ध फिल्म वितरक और निर्माता गुलराय राय के बेटे राजीव राय की पिछली फिल्म ‘असंभव’ 15 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें लीड रोल में अर्जुन रामपाल और नसीरुद्दीन शाह थे। अब एक बार फिर राजीव राय एक्शन-थ्रिलर फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। वर्ष 1985 में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, टीना मुनीम और नूतन के अभिनय से सजी ‘युद्ध’ के जरिये निर्देशकीय पारी की शुरूआत करने वाले राजीव रॉय ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर त्रिदेव, गुप्त, विश्वात्मा, मोहरा, प्यार इश्क और मोहब्बत नामक फिल्में दी हैं। हालांकि साल 1997 में राजीव राय पर अंडरवल्र्ड ने जानलेवा हमला किया था तो वह कुछ सालों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए। इसके बाद साल 2004 में राजीव की फिल्म ‘असंभव’ रिलीज हुई थी।

राजीव ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में मीडिया को बताया है कि, ‘मैं इस फिल्म पर 1 साल से अधिक समय से काम कर रहा हूं। यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट है।’ हालांकि राजीव ने फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बताया है लेकिन उन्होंने यह जरूर माना कि यह एक एक्शन थ्रिलर होगी। अभी इस फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।

बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। ऐसी भी खबर है कि यह फिल्म राजीव की 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गुप्त’ का सीक्वल हो सकती है। हालांकि स्वयं राजीव राय ने इस बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि उनकी फिल्म बिलकुल नई कहानी पर बनेगी और यह ‘गुप्त’ का सीक्वल नहीं होगी। फिलहाल चर्चाएं राजीव राय की हो रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के लिए सितारों का चयन अभी नहीं किया है।