सिनेमाघरों में कल यानि शुक्रवार को तीन बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई। सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) की फिल्म 'पल पल दिल के पास', सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फेक्टर' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम (Prasthanam)'। इन तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो संजय दत्त की फिल्म कुछ दम दिखा पाई है। फिल्म समीक्षक रमेश बाला के अनुसार संजय दत्त और मनीषा कोइराला की फिल्म 'प्रस्थानम' ने रिलीज के पहले दिन 3.07 करोड़ रुपये की अच्छी खासी कमाई है।
वहीं, करण देओल (Karan Deol) की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' ने केवल 1-1.10 करोड़ रुपये की कमाई की। करण देओल की ये फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म से सहर बाम्बा (Sahher Bambba) ने भी डेब्यू किया है।
वही सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फेक्टर' सिर्फ 65-70 लाख रुपये तक का ही कारोबार कर पाई। इस हिसाब से संजय दत्त की 'प्रस्थानम' का बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को कब्जा रहा। संजय दत्त और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) स्टारर फिल्म 'प्रस्थानम' में इनके अलावा अली फजल, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर (Amayra Dastur) और सत्यजीत दुबे शामिल हैं।
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को डायरेक्टर देवा कात्ता (Deva Katta) ने निर्देशित किया है। फिल्म की स्टोरी फैमिली ड्रामा पर बनी है, जिसके केंद्र में राजनीती है। संजय दत्त फिल्म में एक बाहुबली नेता का किरदार निभा रहे हैं, जो एक विवधा महिला से शादी करते हैं। वहीं सत्ता पाने की चाह में संजय के दोनों बेटे आपस में उलझते नजर आते हैं।