मार्च माह के अन्तिम शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की फिल्म ‘नोट बुक (Notebook)’ का पहला गीत ‘तुझ बिन नहीं लगदा दिल मेरा. . .’ आज जारी कर दिया गया है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माये गए इस गीत के जरिये एक खूबसूरत प्रेम कहानी का अहसास होता है। अक्षय त्रिपाठी के लिखे असरकारक शब्दों को विशाल मिश्रा ने संगीतबद्ध किया है और उन्होंने ही इसे अपनी सुरीली आवाज में गाया है। एक बार सुनने पर यह गीत इतना पसन्द नहीं आता लेकिन दो-तीन बार सुनने के बाद यह श्रोताओं के जेहन में छा जाता है।
सलमान खान (Salman Khan) द्वारा निर्मित ‘नोट बुक (Notebook)’ को पूरी तरह से कश्मीर (Kashmir) की हसीन वादियों में फिल्माया गया है। अरसे बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म को पूरी तरह वहाँ पर शूट किया गया है। ट्रेलर जारी होने के बाद से ही इस बात का अहसास हो गया था कि यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है। अब यह कितनी गहराई तक दर्शकों के दिलों में समाती है इसका अहसास तो 29 मार्च को होगा जब यह दर्शकों के सामने होगी।
फिल्म की कहानी दो ऐसे युवाओं पर है जो एक-दूसरे को देखे बिना ही प्रेम करने लगते हैं। इस फिल्म के बारे में बॉलीवुड के गलियारों में कहा जा रहा है कि यह फिल्म युवा दिलों की धडक़नों को तेज करने वाली है। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘नोट बुक’ थाई फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ पर आधारित है। यह एक इमोशन, लव और डिवोशन से दिल को छू लेने वाली कहानी है। ‘नोट बुक’ कश्मीर की वादियों में पनपी एक प्रेम कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक नितिन कक्कड़ ने किया है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन 2 से 3 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।