सलमान खान के करीब पहुंचा कोरोना, ड्राइवर और दो स्टाफ संक्रमित, खुद को किया क्वारैंटाइन

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पास कोरोना पहुंच गया है। उनके पर्सनल ड्राइवर समेत 3 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ड्राइवर और स्टाफ के बारे में जानकारी मिलने के बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आज सलमान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का एनटी पीसीआर टेस्ट किया जा सकता है।

बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं सलमान

बता दें कि सलमान खान इन दिनों काफी व्यस्त हैं और बिग बॉस-14 को होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान आने वाले कुछ एपिसोड में दिखाई देंगे या नहीं इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, सलमान के ड्राइवर में सबसे पहले लक्षण दिखे थे, जिसके बाद अभिनेता ने अपने पूरे स्टाफ का टेस्ट करवाया। जिसमें दो अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिले। यह भी चर्चा है कि किसी सेट पर ड्राइवर को कोरोना हुआ है। जिसके बाद सेट पर मौजूद लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है।बताया जाता है कि इस खबर के बाद से अभिनेता सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस दौरान वह किसी से भी नहीं मिल रहे हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। सलमान खान लॉकडाउन के बाद से अपने पनवेल वाले फार्महाउस में थे और कोई भी शूटिंग नहीं कर रहे थे। यहीं से वे बिग बॉस की शूटिंग में जाते थे। सेट पर भी वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम समझाते नजर आये थे। लेकिन अब पर्सनल ड्राइवर को कोरोना होना गंभीर माना जा रहा है। सलमान को आमतौर पर ड्राइवर के ठीक बगल वाली सीट पर बैठा देखा गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले भले ही कम दिखाई दे रहे हों लेकिन संकट अभी टला नहीं है। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना केस 17 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 17 लाख 57 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 46 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।