अनुराग पर मीटू के आरोप, पायल घोष ने सुनाई पूरी कहानी, कहा - मेरे सामने नेकेड हो गए थे

साउथ एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का आरोप है कि अनुराग ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनके साथ जबरदस्ती की थी। अनुराग ख़ुद भी इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं और उनकी वकील प्रियंका खिमाणी भी इन आरोपों पर जवाब दे चुकी हैं।

एक्ट्रेस ने मीडिया में अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए अपने साथ हुई आपबीती बताई है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप उनके सामने नेकेड हो गए थे और उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

एक्ट्रेस ने समाचार एजेंसी आईएनएस को दिए इंटरव्यू में 2014 में उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरे साथ एक बहुत ही प्रसिद्ध निर्देशक ने छेड़छाड़ की है और एक्ट्रेस ने डायेक्टर का नाम अनुराग कश्यप बताया है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, 'सबसे पहले, मैं उनसे यारी रोड स्थित उनके कार्यालय में मिलने गई थी। वह किसी और से बात कर रहा था और मुझे उसके सामने बैठने के लिए कहा। वह किसी और से बात करने में व्यस्त थे और इसीलिए मैं आ गई।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगले दिन, उन्होंने मुझे फोन किया कि मुझे कुछ भी ग्लैमरस न पहनने को कहा, जिससे मुझे पता चले कि मैं एक अभिनेत्री हूं। उन्होंने कहा कि 'कुछ सिंपल पहनना'। इसलिए, मैं उनसे सलवार कमीज में मिलने गई। उन्होंने मेरे लिए खाना बनाया और मेरे लिए प्लेट भी लगाई। मैंने कुछ देर चली गईं, लेकिन उन्होंने फिर से मैसेज किया, मुझे आने के लिए कहा। मैंने मना कर दिया, क्योंकि देर हो चुकी थी। यहां तक ​​कि उसने मुझसे पूछताछ की कि मेरे साथ कौन रहता है।'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि दो तीन बाद उन्होंने अनुराग से मुलाकात की। उस दिन की बात बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'उसने मुझे अपने घर बुलाया, और मैं चला गई। मैं बैठ गया, जो वो स्मॉक कर रहे थे। कुछ समय बाद, वह मुझे दूसरे कमरे में ले गए, जहां उनकी एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन के कई जूते थे। उन्होंने मुझे अपने जूते दिखाए और कहा 'मेरी पत्नी अमेरिका गई है। वह मुझसे नाराज है। मैं उसके लिए भी खाना बनाता था, लेकिन अब खाना नहीं बनाता। वह मुझसे नाराज है। अनुराग ने कहा कि लड़कियां रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म करने के लिए मेरे साथ सोने के लिए तैयार थीं।'

पायल ने बताया कि उस वक्त अनुराग कश्यप ने एडल्ट फिल्म चलाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया, 'मैं उस पल डर गई थीं। उस कमरे में कई कैसेट, किताबें और एक सोफा था। यह एक पुस्तकालय की तरह लग रहा था। उसके बाद, वह अचानक मेरे सामने नेकेड हो गए और मुझे अपने कपड़े उतारने को कहा, जिस पर मैंने कहा 'सर, मैं सहज नहीं हूं। उन्होंने मुझे कहा कि एक कॉल पर एक्ट्रेस मेरे पास आने के लिए तैयार है, लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं सहज नहीं हूं।'

वहीं, इतने दिन चुप रहने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कई बार इसके बारे में बोलने की कोशिश की, लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मुझे भविष्य में किसी भी समस्या से बचने के लिए चुप रहने के लिए कहा। मैं इसके बारे में बात करना चाहती थीं, लेकिन मैं चुप हो गईं।'

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आईं ये अभिनेत्रियां

तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चवाला ने अनुराग खुलकर सपोर्ट किया है और उन्हें एक ईमानदार इंसान बताया है। राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुराग के साथ एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने खुलकर लिखा है कि वो डायरेक्टर के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं। राधिका ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हो। आपने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है और मेरा सपोर्ट किया है। आपने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है और बराबरी के साथ पेश आए, हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, आपके साथ हमेशा सुरक्षित महसूस करती है। आप हमेशा रहे हो और हमेशा मेरे सच्चे दोस्त रहोगे लव या।

सुरवीन चावला ने लिखा, ‘आपका जीवन, आपका काम...और एक औरत को जिस तरह आप दर्शाते हैं वो आपके बारे में बताता है। आपके अंदर जो नारीवाद है मुझे उसे जानने का मौका मिला, आपके साथ खड़े होने को मैं एक सम्मान के रूप में लेती हूं।

प्रोडूयसर गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप हम लोगों के लिए क्या हैं ये बताने के लिए हमें ट्विटर की जरूरत नहीं हैं। इस महत्वपूर्ण मीटू मूवमेंट को अपने एजेंडों के लिए बर्बाद न करें’। अपने ट्वीट में गुनीत ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।