रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों गोवा में अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को अभी तक कोई फीमेल लीडिंग लेडी नहीं मिल पाई है। पिछले दिनों इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि निर्माताओं ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास इस फिल्म का प्रस्ताव भिजवाया है। अब इस पर अभिनेत्री की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। लाइफ बैरी डॉट कॉम के राजेश कुमार भगताणी का अनुमान है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत ‘सूर्यवंशी’ के लिए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को साइन कर सकते हैं। पहले भी ऐसा हो चुका है जब अक्षय कुमार की फिल्म के लिए कोई ए लिस्टर नायिका नहीं मिल पायी है तो उन्हें दूसरी नायिकाओं के साथ पेश किया गया है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को भी अजय देवगन अभिनीत गोलमाल अगेन के लिए जब कोई नहीं मिली थी तो उन्होंने परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को साइन किया था। हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘केसरी (Kesari)’ में नजर आई हैं। दर्शकों ने इन दोनों की जोड़ी को पसन्द किया गया है। ऐसे में सम्भावना इसी बात की बनती है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में एक बार फिर से परिणीति चोपड़ा को निर्देशित करते नजर आएं।
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के प्रवक्ता ने ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में अक्षय और कैटरीना के साथ में काम करने की संभावना को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में व्यस्त हैं जिसके चलते उनके पास उनका शेड्यूल खाली नहीं है। यही वजह है कि फिलहाल वह कोई भी नई फिल्म साइन नहीं कर रही हैं। कैटरीन कैफ द्वारा इस फिल्म के प्रस्ताव को नकारने के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म के लिए नायिका की तलाश की जाएगी। गौरतलब है कि ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार एक बार फिर पुलिस वाले के रोल में दिखाई देने वाले हैं। जानकारी के अनुसार यह फिल्म भारत की ऐंटी-टेरर स्क्वॉड के अडवेंचर को दिखाएगी। एक्शन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले रोहित शेट्टी की इस फिल्म से ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं। जहाँ तक बात अक्षय कुमार की फिल्मों की है तो उनकी हालिया प्रदर्शित ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो चुकी है। इसके अतिरिक्त वे इन दिनों हाउसफुल-4, गुड न्यूज, सूर्यवंशी और मिशन मंगल में नजर आने वाले हैं।