‘अंग्रेजी मीडियम’ में कैमियो करेंगे पंकज त्रिपाठी, विजान के हैं लकी चार्म

इरफान खान ने अपनी बीमारी से ठीक होने के बाद जो सबसे पहली फिल्म शुरू की है वो है दिनेश विजान की ‘अंग्रेजी मीडियम’। यह वर्ष 2017 में आई हिन्दी मीडियम का सीक्वल है और इन दिनों इसकी उदयपुर में शूटिंग की जा रही है। इसकी पहली तस्वीर खुद प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। तस्वीर में इरफान खान और दिनेश के साथ-साथ दीपक ढोबरियाल भी नजर आ रहे थे। अगर फिल्म से सामने आ रही ताजा जानकारी की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के एक धांसू कलाकार की एंट्री हुई है।


मुंबई मिरर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इरफान खान और करीना कपूर खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ में जाने-माने कलाकार पंकज त्रिपाठी भी शामिल हो गए हैं, जो फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे। पंकज त्रिपाठी ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया है कि, ‘मैं अंग्रेजी मीडियम में कोई बड़ा किरदार नहीं निभा रहा हूं, यह एक कैमियो है लेकिन महत्वपूर्ण है। मैं इस फिल्म में ट्रेवल एजेंसी का मालिक बना हूँ, जो इरफान और उसकी बेटी को लंदन पहृुँचाने में मदद करता है। मैंने इस किरदार के लिए दिनेश विजन और इरफान खान के कारण हां कहा है। मैं इरफान खान के साथ काफी समय से काम करना चाहता था और जैसे ही दिनेश ने मुझे यह रोल ऑफर किया मैंने तुरंत हां कह दी।’ पंकज त्रिपाठी को दिनेश विजान अपने लिए लकी चार्म मानते हैं। उनकी पिछली प्रदर्शित दोनों फिल्मों—स्त्री और लुका छुपी—में पंकज नजर आए थे। इन दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ी क्लब में जगह बनाई है। इसे देखते हुए ही दिनेश विजान ने उनसे कैमियो करवाया है।

कलाकार इरफान खान इस समय ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग उदयपुर में कर रहे हैं। इरफान खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान और राधिका मदान भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी। कुछ दिनों पहले ही राधिका मदान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके माध्यम से उन्होंने यह बताया था कि वो ‘अंग्रेजी मीडियम’ का हिस्सा हैं। पोस्ट करते समय उन्होंने करीना कपूर खान का नाम भी लिख दिया था, जिससे इस बात पर पक्की मुहर लग गई कि बेबो भी ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिखाई देंगी