फीकें रहे अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' के बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन, 'पति पत्नी और वो' से मिली कड़ी टक्कर

ऐतिहासिक घटना पर आधारित बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'पानीपत' (Panipat) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'पानीपत' (Panipat)' के साथ-साथ सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है लेकिन बाजी 'पति पत्नी और वो' ने मार ली। जहां 'पति पत्नी और वो' ने तीन दिनों में 34 करोड़ का कारोबार कर लिया है वही 'पानीपत' का टोटल कलेक्शन 17.5 से 18 करोड़ के आस पास ही रहा। फिल्म 'पानीपत' के तीन दिन की कमाई के बारे में बात करे तो पहले दिन फिल्म ने 4.12 करोड़, दूसरे दिन 5.78 करोड़ और तीसरे यानि रविवार के दिन तकरीबन 7.5 - 8 करोड़ की कमाई की है। वही 'पति पत्नी और वो' के तीन दिन की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़, दूसरे दिन 12.33 करोड़ और तीसरे यानि रविवार के दिन तकरीबन 13.5-14 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने तीन दिनों में ही 34 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

यूं तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की 'पानीपत' (Panipat) ने सिनेमाघरों में दमदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन फिल्म 3 दिनों में भी 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग के मुकाबले बीते दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया है। जहां महाराष्ट्र और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पानीपत को अच्छा रिस्पांस मिला तो वहीं दिल्ली, यूपी और पंजाब जैसे क्षेत्रों में फिल्म अपना कब्जा जमाने में थोड़ी पीछे रही।

बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने 'पानीपत' (Panipat) में कमाल का अभिनय किया है। यह पहला मौका है जब दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं। आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowariker) ने भी लंबे समय बाद इस फिल्म के साथ वापसी की है। इससे पहले आशुतोष गोवारीकर ने लोगों से उनकी आगामी फिल्म 'पानीपत' के बारे में कोई भी अवधारणा बनाने से पहले इसे देखने का आग्रह किया था।