सलमान खान का राजनीति में कूदने का कोई इरादा नहीं, ट्वीट के जरिये दिया जवाब

आगामी ईद पर अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ को प्रदर्शित करने की तैयारियों में लगे अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के उनके टैग करके किए गए ट्वीट का जवाब लगभग नौ दिन बाद दिया, जिसके बाद उनके राजनीति में आने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया। कहा जाने लगा कि वे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। अपने बारे में राजनीति में कूदने की बातों को अब उन्होंने विराम लगाते हुए कहा है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि वह किसी राजनैतिक दल के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं या फिर वह खुद लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। सलमान के एक ट्वीट के बाद इस बात की अटकलें लगने लगी थीं कि वह भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘अफवाहों से उलट, मैं न तो चुनाव लड़ रहा हूं और न ही किसी राजनैतिक दल के लिए प्रचार कर रहा हूं।’

सलमान ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की हुई है। 13 मार्च को मोदी ने अभिनेता सलमान खान और आमिर खान समेत कई फिल्म कलाकारों से अपील की थी कि वे अपने अंदाज में युवाओं को मत देने के लिए प्रेरित करें जिससे हम लोकतंत्र और अपने देश को मजबूती प्रदान कर सकें।