गत वर्ष जॉन अब्राहम अभिनीत ‘सत्यमेव जयते’ में अपने डांस नम्बर ‘दिलबर-दिलबर’ से दर्शकों के दिलो दिमाग में छाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया है अपितु उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता को दर्शाया है। ‘भारत (Bharat)’ में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की पत्नी का किरदार निभाया है। वह कुछ दृश्यों में सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगी। यही नहीं उन्हें सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘भारत (Bharat)’ के एक गाने ‘तुरपेया’ में भी थिरकने का मौका मिला है और उन्होंने उसमें जमकर ठुमके लगाये हैं। 27 वर्षीय अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस बात से बेहद खुश हैं। वह इस गाने की तारीफ करतीं नहीं थक रही हैं। इससे साथ-साथ वो सलमान खान के साथ काम करके भी बेहद खुश हैं।
अपने हालिया दिए एक बयान में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सलमान खान (Salman Khan) के बारे में कहा, ‘मेरे लिए यह किसी सपने को सच होते देखने से कम नहीं है कि मैं सलमान सर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है। सलमान सर बहुत मेहनती तो हैं ही लेकिन वो एक बेहतरीन को-स्टार भी हैं। वह काफी सर्पोटिव हैं और सबसे खास यह है कि वह इंसान भी बहुत अच्छे हैं। उनमें गजब का धैर्य है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें आगे सलमान खान के साथ और भी काम करने का मौका मिलेगा।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने बयान में सलमान (Salman Khan) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के बारे में कहा कि, ‘सलमान सर और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। मेरे लिए यह एक बेहतरीन अवसर था और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मैंने दोनों से ही एक्टिंग के कई गुर सीखे हैं। सलमान सर के साथ काम करना वाकई में ईश्वर के आशीर्वाद से कम नहीं है।’
बात करें नोरा फतेही की आने वाली फिल्मों की तो वे ‘भारत (Bharat)’ के अलावा जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ और रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ‘स्ट्रीट डांसर 3 (Street Dancer 3)’ में नजर आने वाली हैं। नोरा फतेही के बारे में गौरतलब बात यह है कि उनकी इन सभी फिल्मों का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार ने किया है। गत वर्ष जहाँ वे भूषण कुमार की सत्यमेव जयते में थीं, वहीं इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली इन सभी फिल्मों का निर्माण भी भूषण कुमार ने ही किया है।