नीरज चोपड़ा की बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी

'टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020)' में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एथलेटिक्स में 121 साल से चले आ रहे पदक के सूखे को खत्म कर दिया है। नीरज एथलेटिक्स में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। इस उपलब्धि पर नीरज को देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। अब चर्चित फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी ने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​को नीरज चोपड़ा की बायोपिक में देखने की इच्छा जताई है। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि उनकी बायोपिक में कौन सा कलाकार लीड भूमिका निभा सकता है। इसी बीच मिलाप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

निर्देशक मिलाप जावेरी ने अपने सोशल मीडिया पर नीरज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐतिहासिक गोल्ड के लिए नीरज को बधाई। भारत माता की जय। हर भारतीय आपको सलाम करता है। बस यह कहना चाहता हूं कि सिद्धार्थ और आप जुड़वा बच्चों की तरह दिखते हैं। एक बायोपिक हो जाए।'

फिलहाल, नीरज की बायोपिक को लेकर मिलाप ने अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। 2018 में एक इंटरव्यू में बात करते हुए नीरज ने अपनी बायोपिक को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी बायोपिक के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा उनकी पसंद हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि वह अक्षय कुमार को भी पसंद करते हैं।