रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर व्यस्त हैं। उनकी फिल्म शूट हो रही है और इसी के साथ वे अपनी फिल्म के किरदार के अनुरूप सितारों को लेते जा रहे हैं। लगभग दो सप्ताह पहले उन्होंने कैटरीना कैफ को लिया था और अब सुनाई दे रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के एक और किरदार के लिए अभिनेत्री नीना गुप्ता को कास्ट किया है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में नीना गुप्ता अक्षय की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस रोल के बारे में बात करते हुए नीना ने कहा कि यह रोल एक टिपिकल मां का किरदार नहीं बल्कि इसके कई शेड्स होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उनके, अक्षय और कैटरीना के बीच अलग तरह की केमिस्ट्री नजर आएगी।
ज्ञातव्य है कि गत वर्ष नीना गुप्ता सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा गत वर्ष ही उनकी दो और फिल्मों —मुल्क और वीरे दी वेडिंग— का प्रदर्शन हुआ था। मुल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और तापसी पन्नू नजर आए थे, वहीं वीरे दी वेडिंग में उनके साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर दिखाई दी थीं।