नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द गो-रक्षा की पॉलिटिक्स के विषय पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे। इसे उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी निर्मित कर रही हैं। वे इन दिनों तीजन बाई बॉयोपिक समेत कई फिल्मों पर काम कर रही हैं। मूल रूप से गोर रक्षा के नाम पर होने वाली सियासत पर सटायरिकल टेक लेने वाली इस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी कैमियो करते नजर आएंगे।
इस फिल्म में अभिनेता मुकेश भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वे इससे पहले ‘ए वेडनसडे’, स्पेशल 26 और धोनी बॉयोपिक समेत कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके हैं। फिल्म में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और राहुल मित्रा भी अहम् किरदारों में होंगे। फिल्म का निर्देशन ‘रिवाल्वर रानी’ बना चुके साईं कबीर करेंगे। वे इस फिल्म से पहले तिग्मांशु धूलिया के सहायक रह चुके हैं।