आपराधिक फिल्मों से नवाज ने की तौबा, पारिवारिक फिल्मों पर जोर, राधिका के साथ ‘रात अकेली है’ में आएंगे नजर

नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) शानदार अभिनेता हैं इस बात में कोई शक-ओ-शुबाह नहीं है। अपने अभिनय करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए दर्शकों के जेहन में छाई हुई हैं। हालांकि इन फिल्मों में ज्यादातर ऐसी फिल्में जो आपराधिक पृष्ठभूमि वाली हैं। आगामी 15 मार्च को नवाजउद्दीन की फिल्म ‘फोटाग्राफ (Photograph)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह एक प्रेम कहानी है। इससे पहले वे कई गैंगस्टर बेस्ट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में उन्होंने ‘रात अकेली है’ नामक फिल्म को साइन किया है, जो हनी त्रेहान की निर्देशकीय डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे (Radhika Apte) नजर आएंगी जो इससे पहले बदलापुर और मांझी: द माउंटेन मैन में नजर आ चुकी हैं।

नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कई बार फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आकर अपने टैलंट का दम दिखाया है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो कानपुर बेस्ड इस फिल्म में नवाजउद्दीन इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो एक हाई प्रोफाइल केस पर काम करते नजर आएंगे। इसी दौरान उनका किरदार राधिका आप्टे से मिलता है, जो एक छोटे से शहर के अमीर घर की लडक़ी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ और ग्वालियर में होगी और इसकी शूटिंग 25 मार्च को खत्म हो जाएगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से अब श्वेता त्रिपाठी भी जुड़ चुकी हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका की बात को कन्फर्म भी किया है। उन्होंने कहा, ‘नवाज भाई के साथ अभिनय एक सीखने वाला अनुभव है। वह इस क्राफ्ट के मास्टर हैं और आपके साथ सेम फ्रेम में अपनी मौजूदगी भर से आपको बेहतर दिखा देते हैं।’

नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बारे में सुनाई दे रहा है कि अब उन्होंने खुद क्राइम बेस्ड फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसी के चलते अब वे ऐसी फिल्मों को प्राथमिकता दे रहे हैं जिनमें उनका किरदार निगेटिव नहीं अपितु पॉजिटिव है। अपने फैसले के बारे में खुद नवाज का कहना है कि, ‘मेरी बेटी शोरा अब 8 साल की हो गई है। वह मेरी फिल्में देखना चाहती है। हालांकि मेरी ज्यादातर फिल्म ‘ए’ प्रमाण पत्र वाली हैं। इसलिए अब मैं फैमिली सिनेमा पर ही काम करना चाहता हूँ।’