किसानों की बढ़ रही आत्महत्या मामले पर बोले नाना पाटेकर, 'सिर्फ ऋण माफी से कुछ नहीं होगा, वो भ‍िखारी नहीं हैं'

यौन उत्पीड़न आरोप के केस में फंसे एक्टर नाना पाटेकर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए है। किसानों की बढ़ रही आत्महत्या मामले पर अपने विचार साझा करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि सिर्फ ऋण माफी से किसानों का सुसाइड मामला नहीं थमने वाला है। वे भ‍िखारी नहीं हैं।

चिंचवाड़ में कलारंग संस्था द्वारा संस्था की 21वीं सालगिरह में आयोजित कार्यक्रम में नाना ने यह बात कही। नाना ने कहा किसानों को सिर्फ ऋण माफी की जरुरत नहीं, बल्क‍ि उन्हें भावनात्मक सपोर्ट और सांत्वना की भी जरूरत है। हमें उनसे बात करनी होगी। सिर्फ ऋण माफ कर देने से कोई मदद नहीं मिलने वाली है। वे कोई भ‍िखारी नहीं हैं।

इस दौरन नाना पाटेकर ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शरद पवार हमेशा उनके हीरो रहे हैं। वे भारतीय राजनीति के चाणक्य हैं।' पाटेकर ने गृहमंत्री अमित शाह को भी NAAM संस्था (सूखाग्रस्त क्षेत्र के किसानों के लिए काम रही संस्था) को मदद करने के लिए भी धन्यवाद कहा है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के बाकी नेतागणों का नाम लेते हुए उन्हें भी अपना दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि सभी पार्ट‍ियों में मेरे दोस्त हैं। चाहे वो शरद पवार हो, उद्धव ठाकरे या फिर देवेंद्र फडणवीस हों।