खबर आ रही है कि अपने खराब अभिनय व बुरे व्यवहार के चलते फिल्म बोले चूडिय़ाँ (Bole Chudiyan) के निर्माता ने मौनी रॉय (Mouni Roy) की छुट्टी कर दी है। मौनी (Mouni Roy) को जो सोचकर कास्ट किया गया था, उन्होंने उस तरह का अभिनय व व्यवहार नहीं किया। वहीं दूसरी ओर मौनी (Mouni Roy) का कहना है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है और इसी के चलते अब वह फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं। इस फिल्म को साइन करते वक्त मौनी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) उनके लिए एक भगवान की तरह हैं और उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी बहुत पसंद है।
‘बोले चूडिय़ां (Bole Chudiyan)’ के निर्माता का कहना है कि उन्होंने मौनी रॉय (Mouni Roy) को खबरों में लाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं। लेकिन एक बार सुर्खियों में आ जाने के बाद मौनी (Mouni Roy) और उनकी एजेंसी फिल्म को दी गई डेट्स किसी अन्य फिल्म के लिए इस्तेमाल करना चाहती थीं। आपसी सहमति का करार साइन करने के बाद भी उनकी टैलेंट एजेंसी बार-बार यही जवाब देती रही कि वह ट्रैवल कर रही हैं। एजेंसी आश्वासन देती रही कि वह मौनी (Mouni Roy) को एक या दो दिन में स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए भेजेंगे। उनके इसी आश्वासन के बाद फिल्म के फस्र्ट लुक का ऐलान किया गया था। ऐसे में यह मामला सीधे तौर पर भरोसा तोडऩे का है।
इस बारे में जब फिल्म के निर्माता से पत्रकारों ने बातचीत की तो निर्माता राजेश भाटिया ने कहा, ‘हम इस बात से इनकार करते हैं कि हममें से किसी ने भी मौनी (Mouni Roy) के साथ कोई गलत बर्ताव किया है। कॉन्फ्रेंस रूम में उस वक्त 25 लोग पहले से ही मौजूद थे, जब मौनी रॉय (Mouni Roy) स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए तय शुदा वक्त से 3 घंटे देर से पहुंची थीं। सच तो यह है कि मौनी रॉय (Mouni Roy) का बर्ताव गैर-जिम्मेदाराना रहा है। वह छुट्टियां बिताने में व्यस्त थीं और उन्होंने अब तक एक आध बार ही स्क्रिप्ट रीडिंग में हिस्सा लिया है।’
हमने फिल्म में एक बड़ी रकम लगाई है और ऐसे में पूरी विनम्रता के साथ किसी से भी प्रफेशनलिज्म और फिल्म के प्रति समर्पण दिखाने के लिए कहना गलत है तो उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि फिल्म बनाना एक संजीदा काम है, जिसमें काफी पैसे लगते हैं और यह हमारा महज शौक नहीं है। जबसे हमने मौनी (Mouni Roy) को ‘बोले चूडिय़ां’ के लिए साइन किया है, तब से खुद मौनी और उनकी एजेंसी का रवैया बेहद अव्यवहारिक और गैर जिम्मेदाराना रहा है। बावजूद इसके कि हमने उन्हें मेहनताना पहले ही दे दिया है।
29 मई को हुई स्क्रिप्ट की फाइनल नरेशन के दिन भी मौनी 3 बजे की बजाय शाम 5.30 बजे पहुंची थीं। उनके इस रवैये ने निर्माताओं, निर्देशक और अभिनेता को काफी शर्मिंदा कर दिया था। अगर रोल की बात की जाए तो यह एक उम्दा किस्म की स्क्रिप्ट है और जहां तक रचनात्मकता की बात है तो यह डायरेक्टर पर निर्भर करता है, लेकिन आप सभी को यह बता दूं कि फिल्म में लीडिंग लेडी का रोल बेहद अहम है और इसमें 5 गाने फीमेल लीड पर फिल्माए जाने हैं। ऐसे में इतने बड़े और शानदार हिरोइन वाले रोल को लेकर शिकायत करना गलत है जबकि उन्होंने अब तक रिलीज़ हुई अन्य फिल्मों में बेहद छोटे और मामूली रोल्स निभाए हैं। सच कहें तो उन्हें पता है कि वह गलत हैं, ऐसे में वह खबरों में रहने के लिए महज अपना बचाव कर रही हैं। फिल्म के अभिनेता, निर्देशक, कंटेट हेड और निर्माता होने के नाते किरण ने मौनी को प्रफेशनल बर्ताव को लेकर उन्हें समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन उन्होंने एकदम से अपना आपा खोते हुए सभी के सामने कुछ इस तरह का व्यवहार किया कि सेट पर मौजूद सभी वरिष्ठ लोग हैरान रह गए।’
‘हमने उन्हें अभी ही रीप्लेस करने की ठान ली है क्योंकि हमने अपनी फिल्म की शूटिंग एक शेड्यूल में पूरी करनी है। हम बता दें कि ‘बोले चूडिय़ां’ की शूटिंग पहले की तरह ही समय पर होगी मगर अब एक नई हिरोइन के साथ हम शूट करेंगे। एक प्रॉडक्शन हाउस होने के नाते वुडपेकर फिल्म पहले की तरह ही इस फिल्म के निर्माण में संलग्न रहेगा और हम एक नई हिरोइन को कास्ट कर फिल्म पूरी करेंगे।’
उल्लेखनीय है कि ‘बोले चूडिय़ाँ’ बतौर निर्देशक शम्स सिद्दीकी की पहली फिल्म है और इसका निर्माण वुडपेकर मूवील के बैनर तले राजेश भाटिया और किरण भाटिया कर रहे हैं। अब फिल्म की शूटिंग जून के अंत में शुरू होगी। मौनी रॉय के बाद फिल्म में किस हिरोइन को लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।