यशराज की अगली फिल्म में रणवीर के साथ नजर आएंगी विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर

रणवीर सिंह को ‘बैंड बाजा बारात’ के जरिये बॉलीवुड में अपने बैनर से लांच करने वाले आदित्य चोपड़ा एक बार फिर उन्हें अपने बैनर की फिल्म में ले रहे हैं। अपने निर्देशन में रणवीर सिंह को बेफिक्रे में निर्देशित कर चुके आदित्य इस बार उनके साथ एक और विश्व सुन्दरी मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में लांच करने जा रहे हैं। रणवीर सिंह वर्तमान समय के सुपर सितारे हैं जिनके साथ कोई भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करना चाहेगा। ऐसे में यदि आदित्य चोपड़ा जैसे दिग्गज का साथ मिले तो उसकी तकदीर चमकती ही नजर आएगी। सुनने में आया है कि इस फिल्म को रणवीर की डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात निर्देशित करने वाले मनीष शर्मा निर्देशित करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि रणवीर इन दिनों बेहद व्यस्त हैं। वे इन दिनों धर्मशाला में कबीर खान की अगली फिल्म ‘83’ के लिए वर्ष 1983 की टीम इंडिया के सदस्यों के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आगामी 10 अप्रैल से यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी। यह कपिल देव की बॉयोपिक के रूप में पेश की जा रही है जिनके नेतृत्व में भारत ने पहला विश्व कप क्रिकेट के मैदान में जीता था। ‘83’ की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर सिंह करण जौहर की मुगल काल पर आधारित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ही करीना कपूर खान नजर आएंगी।

वहीं दूसरी तरफ मानुषी छिल्लर को फराह खान ने अपनी एक फिल्म में कास्टर किया है, जो काफी बाद में शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट को मनीष शर्मा निर्देशित कर सकते हैं पर अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। मनीष इससे पहले यशराज की कई फिल्में ‘बैंड बाजा बारात’, ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘फैन’ निर्देशित कर चुके हैं। इनमें से एक मात्र ‘फैन’ ऐसी रही है जिसे असफल करार दिया गया है। हालांकि उनकी शेष फिल्मों ने अपने कम बजट के चलते बॉक्स ऑफिस पर भारी मुनाफा कमाया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म भी लार्जर दैन लाइफ होगी।