सिंगर मीका सिंह की मैनेजर ने की आत्महत्या, स्टूडियो में खाई नींद की गोलियां

बॉलिवुड के सिंगर मीका सिंह के स्टूडियो में काम करने वाली सौम्या नाम की महिला ने ज्यादा नींद की गोलियां खा ली जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। सौम्या की उम्र 28 साल थी और वह मीका सिंह की मैनेजर थी। वर्सोवा पुलिस ने आत्‍महत्‍या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह घटना 2 फरवरी 2020 की है। मीका सिंह के स्टूडियो (मुंबई के अंधेरी वेस्ट में बंगला नं. 19) में 02 फरवरी को 28 साल की सौम्या सोएब खान नाम की महिला ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सौम्‍या ने कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा है, जिस कारण पुलिस सभी संभावित कारणों को लेकर जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौम्या का शव उनके घर पंजाब ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सौम्या के माता-पिता नहीं हैं, दादा-दादी पंजाब में रहते हैं। सौम्या मुंबई में मीका सिंह के स्टूडियो में ही रहती थी। सौम्‍या की मौत के बारे उनके पति Zoheb Khan और सिंगर मीका सिंह दोनों ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट भी किया।

सौम्‍या की मौत पर दुख जताते हुए मीका सिंह ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखा। उन्‍होंने सौम्‍या की तस्‍वीर के साथ पोस्‍ट किया, 'वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्‍यारी सौम्‍या हम सभी का साथ छोड़ दूसरी दुनिया में चली गई है। वह बहुत ही कम उम्र में अपने पीछे बहुत सी प्‍यारी यादें छोड़ गई है। ईश्‍वर उसकी आत्‍मा को शांति दे।'

मीका की अगर बात करें तो वे कई विवादों में घिर चुके हैं। राखी सावंत को किस (KISS) करने पर काफी बवाल मचा था, इसके अलावा उनके खिलाफ ब्राजील की एक टीनएज मॉडल ने मामला दर्ज करवाया था। मॉडल का आरोप था कि सिंगर ने उन्हें सेक्शुअली रूप से अनुचित मैसेज भेजे थे। पिछले साल भी पाकिस्तान के कराची में एक इवेंट में परफॉर्म करने पर मीका पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बैन लगाया था।