बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैड मैन' की महिलाओं के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी सह-कलाकार राधिका आप्टे समेत अन्य लोगों के साथ सेनेटरी पैड पकड़े दिखाई दे रहे है। आज Menstrual Hygiene Day यानी मासिक धर्म स्वच्छता का दिन। इस मौके पर अक्षय कुमार ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है सभी लड़कियों, माताओं और बहनों को माहवारी स्वच्छता दिवस मुबारक हो। आइए हम सभी लड़कियों को हर दिन स्वच्छ, सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करने में मदद करें।
राधिका ने लिखा, हैपी माहवारी स्वच्छता दिवस।
आर बाल्की द्वारा निर्देशित 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनांथम पर आधारित है, जिन्होंने माहवारी से जुड़ी स्वच्छता पर क्षेत्र में एक क्रांति पैदा की। एड फिल्मों में छाए ‘पैडमैन’
पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की खान तिकड़ी को फिल्मों में काम करने के लेकर पीछे छोड़ दिया है। अक्षय जहाँ वर्ष में 4 फिल्में करते हैं वहीं यह खान तिकड़ी एक ही फिल्म करती है। फिल्मों की संख्या में पीछे छोडऩे के बाद अब अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों को विज्ञापन फिल्मों के जरिये होने वाली कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिये बात सामने आई है कि सेलिब्रिटीज द्वारा किए जाने वाली विज्ञापन फिल्मों में अक्षय कुमार 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट में सबसे आगे हैं। उन्होंने खान्स को पछाड़ दिया है। सलमान, आमिर और शाहरुख तो टॉप 5 में भी अपना स्थान नहीं बना सके हैं।