अपूर्व असरानी के साथ फिर नजर आएंगे मनोज वाजपेयी

इस वर्ष मार्च माह में प्रदर्शित हुई अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोन चिडिय़ा’ में नजर आए अभिनेता मनोज वाजपेयी को हाल ही में लेखक निर्देशक और सम्पादक अपूर्व असरानी ने अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट किया है। मनोरोग पर आधारित उनकी इस फिल्म में मनोज दिमागी संतुलन खो चुके व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे।

लेखक निर्देशक और एडिटर अपूर्व असरानी ने पिछली बार फिल्म ‘अलीगढ़’ में मनोज बाजपेयी के साथ काम किया था। अब मनोज और अपूर्व एक बार फिर एक साथ काम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। अपूर्व के साथ दोबारा काम करने पर मनोज ने भी काफी खुशी जताई है।

असरानी ने इस फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म एक ऐसे जीनियस आदमी की इमोशनल कहानी है जो समय के साथ दिमागी संतुलन खो देता है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म बताती है कि कैसे सहानुभूति और विश्वास मानसिक बीमारी को सही कर सकते हैं। असरानी ने यह भी बताया कि मनोज बाजपेयी वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने उन्हें निर्देशन में आने के लिए कहा था। तभी अपूर्व ने अपनी पहली फिल्म में मनोज बाजपेयी को लेने का मन बना लिया था।