मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग तक पहुंचा कोरोना, मिला पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में इसके सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। ताजा जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद एक्ट्रेस की पूरी बिल्डिंग सील कर दी गई। बता दें कि इससे पहले करण जौहर और बोनी कपूर के घर में भी कुछ लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके लिए कलाकारों ने खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर लिया था।

बुधवार देर शाम, फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खार स्थित बिल्डिंग को बीएमसी की तरफ से सील कर दिया गया। बीएमसी को बिल्डिंग में कोरोना से संक्रमित मरीज होने की सूचना मिली थी जिसकी पुष्टि करने के बाद बुधवार देर शाम बीएमसी ने एहतियात के तौर पर मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग तस्कनी को सील कर दिया।

बता दें कि इससे पहले भी कई टीवी और फिल्म एक्टर्स की इमारतों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं जिसके बाद बीएमसी ने इमारतों को सील किया। इसी तरह टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग Green Acres के पहले फ्लोर पर काम करने वाले हेल्पर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद इमारत को सील किया गया था।

वहीं, मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वह इन दिनों अपने बेटे अरहान खान के साथ क्वारंटीन में समय बिता रही हैं। घर पर रहकर भी एक्ट्रेस सुर्खियों में आने का मौका नहीं छोड़ती हैं। इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा अकसर अपने योग और कुकिंग वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं। मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो इंस्टाग्राम के जरिए अपने लॉकडाउन एक्सपीरियंस फैन्स के साथ साझा करती हैं। इन दिनों वह तकरीबन रोजाना योग करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर रही हैं। 21 जून को योग दिवस है और तमाम एक्टर्स इसकी तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कि गिनती बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में की जाती है। अपनी फोटो और वीडियो को लेकर एक्ट्रेस हमेशा चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा वह अर्जुन कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

वहीं, भारत में कोरोना मरीजों की बात करे तो ये आंकड़ा 2 लाख 87 हजार 155 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 11 हजार 156 से ज्यादा मरीज मिले। पहली बार मरीजों का आंकड़ा इतना ज्यादा आया है। इससे पहले 7 जून को सबसे ज्यादा 10 हजार 884 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस बीच, अच्छी खबर यह हैं कि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को 6 हजार 326 मरीज ठीक हुए। अब तक देश में 1 लाख 40 हजार 979 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं।