आगामी 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही सलमान खान कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान 65 वर्ष के बुर्जग के रूप में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वे जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का सफर तय करेंगे। फिल्म में सिर्फ सलमान खान ही इस रूप में नजर नहीं आएंगे अपितु उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आने वाली कैटरीना कैफ भी फिल्म में उम्रदराज महिला के रूप में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी कैटरीना कैफ की मेकअप आर्टिस्ट ने अपने हाल में दिए एक साक्षात्कार में दी है।
कैटरीना कैफ की मेकअप आर्टिस्ट ने इस बात से पर्दा उठाया और बताया कि अभिनेत्री इस फिल्म में उम्र के किस-किस पड़ाव में नजर आएंगी। उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए कैटरीना को तैयार करना कितना चैलेंजिंग था। मेकअप आर्टिस्ट रेबेका बटरवर्थ ने बताया कि कैटरीना के इस फिल्म में सलमान खान की तरह ही 5 अलग-अलग लुक हैं। मिलेनियम एफएक्स की टीम उनके दो लुक को तैयार करने में शामिल थी जिसमें प्रोथेस्टिक का इस्तेमाल हुआ है। इन दोनों लुक में उनका कैरेक्टर 55 से 65 नजर आया है। कैटरीना इतनी खूबसूरत हैं कि उनकी स्किन पर प्रोथेस्टिक का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल था। लेकिन हमें उनके लुक को सलमान के उम्र से बैलेस करना था इसलिए ये करना जरूरी था। उन्हें तैयार करने में दो घंटे से ज्यादा वक्त लगता था।
अपने इसी साक्षात्कार में उन्होंने यह भी बताया है कि कैटरीना कैफ के लुक के लिए निर्देशक अली अब्बास जफर ने हमें अभिनेत्री रेखा को ध्यान में रखने को कहा। अली अब्बास जफर का कहना था कि जैसे रेखा जी बढ़ती उम्र में भी बेहद गॉर्जियस और एलीगेंट नजर आती हैं हमें कैटरीना को ऐसे ही दिखाना है। कैटरीना ने हमें पूरा सपोर्ट किया और वो काफी कोपरेटिव रही। उनके साथ काम करके काफी खुशी हुई।