बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों लेखक निर्देशक अली अब्बास जफर की चर्चा हो रही है। यह चर्चा जहाँ उनकी हालिया प्रदर्शित ‘भारत’ के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर है, वहीं दूसरी ओर उनके बारे में कहा जा रहा है कि अली अब्बास जफर सलमान खान की सुपर हिट ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के कैटरीना कैफ के किरदार ‘जोया’ पर स्पिन ऑफ पर फिल्म लेकर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि वे इस पर प्लानिंग भी कर रहे हैं। हाल ही में खुद अली अब्बास जफर ने एक बातचीत में कहा था कि वे जोया के किरदार को लेकर इस बारे में विचार कर रहे हैं। इस पर अगर अच्छी पटकथा तैयार होती है तो बात बन सकती है।
हॉलीवुड में ये चलन है कि लोकप्रिय फ्रैंचाइजी के किसी पॉपुलर कैरेक्टर को लेकर फिल्म बनाई जाती है। इसे स्पिन ऑफ कहा जाता है। बॉलीवुड में इस प्रकार की पहली फिल्म नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ का स्पिन ऑफ ‘नाम शबाना’ के रूप में देखने को मिली थी। यह वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बेबी के मुख्य किरदार इस फिल्म में छोटी-सी भूमिकाओं में नजर आए थे और इसे बेबी का प्रीक्वल कहा गया था। टाइगर सीरिज की दो फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ब्लॉकबस्टर रह चुकी हैं। ‘जोया’ कैटरीना के कैरेक्टर का नाम है जो कि पाकिस्तानी है। इस फिल्म में जोया से जुड़ी बातों को दर्शाया जाएगा। कैटरीना ही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। फिल्म में सलमान भी छोटी-सी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
‘एक था टाइगर’ को कबीर खान और ‘टाइगर जिंदा है’ को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था। कबीर को इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन उन्होंने कहा कि जहाँ पर उन्होंने फिल्म खत्म की है वहाँ से आगे कहानी को बढ़ाया नहीं जा सकता है। लेकिन अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को कर दिखाया। उन्होंंने कहानी को वहीं से आगे बढ़ाया जहाँ पर कबीर ने उसे खत्म किया था।