ताहिरा की फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ से माधुरी ने किया किनारा

पिछले दो महीने से बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि माधुरी दीक्षित नेने आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा (जो इन दिनों अपने कैंसर का इलाज करवा रही हैं) खुराना की निर्देशकीय डेब्यू फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ में माधुरी दीक्षित और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित सैयामी खेर की माँ की भूमिका में दिखाई देने वाली थीं लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि माधुरी इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

सूत्रों के मुताबिक, ताहिरा और उनकी टीम ने माधुरी दीक्षित से इस फिल्म के लिए सम्पर्क किया था। लेकिन माधुरी ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। हालांकि इसका स्पष्ट कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ ताहिरा ने फिल्म के लिए किसी और से सम्पर्क नहीं किया है। ताहिरा अभी भी फिल्म के क्रिएटिव हिस्से पर काम कर रही हैं। इसे पूरा करने के बाद वे प्रोडक्शन से जुड़ जाएंगी। इस फिल्म में साक्षी तंवर और आदर्श खुराना भी अहम् भूमिका में दिखेंगे।