निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ ने आज अपने प्रदर्शन के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में दो सितारों टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने अपना करिअर शुरू किया था। इन दोनों सितारों ने भी बॉलीवुड में अपने 5 साल का सफर पूरा कर लिया है। अभिनेत्री कृति सेनन ने शुक्रवार को इस मौके पर कृति ने कहा कि उनके पहले सह-कलाकार के लिए उनके दिल में हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा।
कृति ने ट्वीट किया, ‘मैंने उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून को देखा है और मुझे पता था कि वह दर्शकों के होश उड़ा देंगे। तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा ही सुपर सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा टाइगी! तुम्हें अच्छा काम करते देख मुझे खुशी होती है।’
इस 28 वर्षीय अभिनेत्री ने टाइगर को बॉलीवुड में पांच साल पूरे करने पर उन्हें पांचवीं सालगिरह की बधाई देते हुए कहा, ‘अब ‘हीरोपंती 2’ की बारी है।’ यह फिल्म रेणु नाम की एक लडक़ी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है। लडक़ी के पिता चौधरी, बबलू और उसके दो दोस्तों का अपहरण कर लेता है क्योंकि उन्हें यह पता होता है कि रेणु कहां है। इधर बबलू को चौधरी की छोटी बेटी डिंपी से प्यार हो जाता है।