बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड इबन ह्याम्स के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में है। दरहसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कृष्णा के ब्वॉयफ्रेंड ने एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इबन ह्याम्स (Eban Hyams) ने कृष्णा श्रॉफ को पत्नी बताया था, जिसके बाद से इस तरह की खबरें आने लगीं कि कृष्णा श्रॉफ ने चोरी-छुपे इबन ह्याम्स से शादी कर ली है। वही कृष्णा श्रॉफ ने इबन ह्याम्स के साथ अपने रिश्तें को लेकर खुलासा किया है।
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि 'मैं हैरान हूं कि बहुत सारे लेख में ये कहा गया है कि हमने चोरी-छुपे शादी कर ली है। यहां तक की मेरी मां (आयशा श्रॉफ) भी मुझसे पूछ चुकी हैं कि ये सब क्या चल रहा है ?'
कृष्णा श्रॉफ ने इस इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ और ब्वॉयफ्रेंड इबन ह्याम्स की दोस्ती के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- 'टाइगर और इबन ह्याम्स एक-दूसरे को बीते 5 सालों से जानते हैं और उन्होंने कई बार बास्केटबॉल खेला है।'
आपको बता दें कि हाल ही में कृष्णा और इबन ह्याम्स एक डिनर डेट पर गए थे। इस डिनर डेट की फोटोज खुद कृष्णा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं इबन ह्याम्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कृष्णा की फोटो शेयर की और उसपर Wife(पत्नी) लिखकर टैग किया। इबन ह्याम्स के इस पोस्ट के बाद ये साफ हो गया है कि दोनों ही इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं।