वेब और फिल्म दोनों का हिस्सा बनने से बहुत खुश हूं : अक्षय कुमार

वेब सीरीज के लिए हामी भरने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अगली फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। उनका कहना है कि वे वेब और फिल्म दोनों का हिस्सा बनने पर काफी खुश हैं। डिजिटल जगत में अक्षय के प्रवेश ने देश में हलचल मचा दी है। गत सप्ताह उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज ‘द एंड (The End Web Series)’ के लांचिंग अवसर पर फायर ब्रांड स्टंट करके दर्शकों को चौंका दिया था। अमेजन प्राइम पर जारी होने वाली इस सीरीज के लिए उन्हें 90 करोड़ मेहनताने के रूप में प्राप्त हुए हैं। वेब सीरीज से जुड़ाव पर उन्होंने कहा था कि इसके लिए उनके बेटे आरव ने उनसे कहा था।

अक्षय (Akshay Kumar) ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस दिशा में सोचने और डिजिटल जगत में बढऩे के लिए मेरा बेटा आरव सबसे बड़ी वजह रहा। यह एक ऐसी जगह है, जहां युवा बड़ी संख्या में है और मेरी यहां कुछ असाधारण करने की इच्छा है, ताकि मैं उनसे जुड़ सकूं। इसमें बहुत सारा एक्शन है और फिलहाल मैं इतना ही खुलासा कर सकता हूं।’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जब मीडिया ने यह पूछा कि क्या आपको लगता है कि फिल्मों का भविष्य डिजिटल जगत में है या आप भी मानते हैं कि फिल्मी थिएटर के जादू को कभी नहीं मिटाया जा सकता। अक्षय (Akshay Kumar) ने कहा, ‘मेरी यहां मिली-जुली राय है। मेरे अंदर का अभिनेता चाहेगा और ये विश्वास करना पसंद करेगा कि फिल्मी थिएटरों का जादू कभी फीका नहीं पड़ेगा, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि डिजिटल जगत में बहुत सा कंटेंट आ रहा है और यह कुछ ऐसा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।और अगर मैं दोनों का हिस्सा बन सकता हूं तो फिर मैं ऐसा क्यों न करूं।