राजस्थान का पारंपरिक खाना दाल बाटी चूरमा, इटैलियन शेफ बनाएंगे 5 Tier Tiffany Cake, खास होगा कैटरिना कैफ-विक्की कौशल का वेडिंग मेन्यू

इस समय सोशल मीडिया पर केवल एक ही शादी का बज बना हुआ है, वह है कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी का। बता दे, दोनों कलाकार अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं। शादी 7-9 दिसम्बर तक चलेगी। फैन्स दोनों की शादी की हर चीज जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। इस बीच वेडिंग में मेन्यू क्या होने वाला है इसके बारे में जानकारी सामने आई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरिना कैफ की शादी में कचौड़ी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट की लाइव स्टॉल्स लगने वाली हैं। इसके साथ ही कुछ नॉर्थ इंडियन डिशेज भी होंगी, जिसमें कबाब और फिश प्लैटर्स होंगे। राजस्थान का पारंपरिक खाना दाल बाटी चूरमा होगा, जिसमें 15 तरह की दाल होंगी। ब्लू और व्हाइट कलर का एक 5 टायर टिफनी केक होगा, जिसे इटली के शेफ तैयार करेंगे। पान और गोलगप्पा की अलग स्टॉल होंगी। इसके अलावा कई भारतीय व्यंजन की सेवा रखी जाएगी।

7 दिसंबर से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। इसमें हल्दी से लेकर मेहंदी और बिग फैट वेडिंग शामिल है। कैटरिना और विक्की दो तरह से शादी करेंगे। एक पंजाबी रीति-रिवाज से और दूसरी व्हाइट वेडिंग। फोर्ट सिक्स सेंसेस में दोनों की शादी की सभी रस्मों का इंतजाम हुआ है। परिवार और करीबी दोस्त लगातार वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं। विक्की और कैटरिना दोनों ही मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें इंडस्ट्री के सभी लोग शामिल होंगे। साथ ही जो लोग शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे, उनके लिए यह रिसेप्शन खास रखा गया है।