अक्षय कुमार के बाद कार्तिक को नैरेट की जा सकती है ‘गुटखा’

इन दिनों कार्तिक आर्यन निर्माता निर्देशक करण जौहर के चहेते बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि करण जौहर इनडायरेक्टली उनके नाम की सिफारिश फिल्म उद्योग में कर रहे हैं। यही वजह है कि इम्तियाज अली से लेकर बीआर चोपड़ा फिल्म्स के बैनर की फिल्में कार्तिक की झोली में हैं। अब सुनने में आ रहा है कि करण जौहर खुद अपने बैनर में पुनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘गुटखा’ कार्तिक को नैरेट करवाने वाले हैं। यह फिल्म सटायर जोनर की है। फिल्म पहले अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर को नैरेट की गई थी, लेकिन दोनों को पटकथा पसन्द नहीं आई। इसका कारण फिल्म का टॉपिक है। युवाओं पर फिल्म में सटायरिकल टेक है।

पुनीत मल्होत्रा करण जौहर के लिए पहले भी ‘आई हेट लव स्टोरी’ और ‘गोरी तेरे गांव में’ नामक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अब उनके निर्देशन में बनी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ का प्रदर्शन 10 मई को होने जा रहा है। यह फिल्म 2012 में आई करण जौहर के निर्देशन में बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल है।